Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिला आबकारी विभाग की टीम ने दबिश के दौरान 36 लीटर अवैध शराब एवं 100 कि.ग्रा. लहन बरामद की

बरेली, 25 अप्रैल।जनपद बरेली की आबकारी टीम द्वारा अपराध निरोधक क्षेत्र आंवला व फरीदपुर में कल रौतापुर , हिंडोलिया, गोपालपुर आदि संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गयी। जिला आबकारी अधिकारी श्री हुकुम सिंह ने लखनऊ ट्रिब्यून को बताया कि दबिश के दौरान तलाशी में लगभग 36 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी एवं 100 किलोग्राम लहन को बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। बरामद शराब को कब्जे में लेकर 03 अभियोग पंजीकृत किए गए। उन्होंने बताया कि दबिश के साथ-साथ दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट