जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ कल श्रवाण मास के चौथे सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद में कांवड़ यात्रा मार्गों का लिया जायजा
बरेली, 13 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के श्रावण मास के चौथे सोमवार को जनपद में कावड़ यात्रा मार्गों का भ्रमण कर मार्ग पर यातायात व्यवस्था और कावड़ श्रद्धालुओं की सुविधा आदि का जायजा लिया और सम्बंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय सर्वप्रथम पीलीभीत बाईपास की तरफ आने-जाने वाले मार्ग पर कांवडियों के सुरक्षा व सुरक्षित आवागमन हेतु तैनात पुलिस कर्मियों की व्यवस्था को देखा और सुरेश शर्मा नगर चौराहे पर आयोजित भण्डारे पर प्रसाद भी ग्रहण किया।
निरीक्षण के दौरान कावड़ यात्रा के मार्गों पर कांवाड़ियों के आवागमन की व्यवस्था को देखा गया साथ ही इस दृष्टि से भी निरीक्षण किया गया कि कहीं कावड़ यात्रियों को असुविधा तो नहीं है। व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों को कॉवड यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये गये, जिससे कोई समस्या उत्पन्न ना होने पाये।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट