उत्तर प्रदेश

जिला स्वास्थ्य समिति/शासी निकाय की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 19 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जिला स्वास्थ्य समिति/शासी निकाय की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में मलेरिया/डेंगू/फाइलेरिया के केसों की विस्तार से समीक्षा की गयी। संबंधित अधिकारियों से संचारी रोगों के रोकथाम हेतु कराये गये कार्यों की जानकारी ली गयी। इसके साथ ही वर्ष 2022 व 2023 में किन-किन मोहल्लों व ग्रामों में संचारी रोग विशेष रुप फैले थे व मरीजों की संख्या क्या थी की रिपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में निर्देश दिये गये कि फाइलेरिया के मुख्य पांच मरीज चिन्हित कर इलाज हेतु भेजा जाये, इलाज निशुल्क है, आने-जाने का खर्चा रेडक्रास द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।

बैठक में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्यालयों की स्मार्ट क्लासों में डेंगू/मलेरिया से बचाव सम्बन्धी कंटेंट दिखाया जाये।

बैठक में बताया गया कि बरेली कैंट एरिया में भी संचारी रोग के केस मिले हैं लेकिन कैंट एरिया में बाहर के स्वास्थ्य कर्मियों को जाने नहीं दिया जाता है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मिलिट्री अस्पताल के सी0एम0एस0 से वार्ता की जाये कि कैंट एरिया से संचारी रोग फैल रहा है और बाहर के स्वास्थ्य कर्मियों को वहां जाने नहीं दिया जाता है, यह स्थिति उचित नहीं है। उपरोक्त हेतु एक कमेटी भी गठित की जाये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि संचारी रोगों के मरीजों को दवाई आदि की कमी नहीं होनी चाहिए और किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर मामले को गंभीरता से लिया जायेगा। बैठक में निर्देश दिये गये कि नव चयनित आशाओं को यथाशीघ्र प्रशिक्षित कर संचारी रोग नियंत्रण कार्यों में लगाया जाये।

बैठक में स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा में विकास खण्ड बहेड़ी व शेरगढ़ की स्थिति अच्छी ना पाये जाने पर, उन्हें कार्य सुधार हेतु चेतावनी दी गयी।

बैठक में आभा आई0डी0, जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भुगतान, आशाओं का भुगतान तथा परिवार कल्याण कार्यक्रमों आदि की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper