उत्तर प्रदेशराज्य

बैंकर्स की जिला स्तरीय समन्वय समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 15 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल बैंकर्स की जिला स्तरीय समन्वय समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री माटीकला व मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना में लक्ष्य पूर्ण हो गया है। उपायुक्त उद्योग द्वारा जानकारी दी गयी कि ओडीओपी योजना के अन्तर्गत मार्जिन मनी के हिसाब से ऋण वितरण कर लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उक्त योजना में लम्बित आवेदनों का भी निस्तारण किया जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त योजनाओं के बैंकों में लम्बित सबसे पुराने पांच आवेदनों की व्यापक डिटेल बनाकर उपलब्ध करायी जाये।  

बैठक में केनरा बैंक का जमा अनुपात मानक सितम्बर तिमाही 2024  के अनुसार 67.36 है जो कि जून तिमाही 2024 के सापेक्ष में 15.11 प्रतिशत अधिक पाये जाने पर उनकी सराहना की गयी।

बैठक में इफको टोकियो को किसानों को बीमा प्रपत्र उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये।

बैठक में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र, कृषि ऋण, कमजोर वर्ग को ऋण, अल्पसंख्यक समुदाय को ऋण, जनपद में स्थित बैंकों द्वारा दिये गये शिक्षा ऋण, बैंकों द्वारा दिये गये गृह ऋण आदि की समीक्षा कर हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में लीड बैंक मैनेजर द्वारा जानकारी दी गयी कि संपूर्ण वित्तीय समावेश के अन्तर्गत सामाजिक क्षेत्र के मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर लोगां को दिया जा रहा है।

बैठक में निर्देश दिये गये कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का लक्ष्य अधिक है, जिसके सापेक्ष अभी कार्य कम हुआ है अतः पम्फलेट छपवाकर वितरण कर व समाचार पत्रों आदि के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार किया जाये।

बैठक मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, लीड बैंक मैनेजर वी0के0 अरोड़ा, आरबीआई बैंक से कौशक, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------