पशुपालन विभाग की जिला स्तरीय मूल्यांकन अनुश्रवण एवं समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 29 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल पशुपालन विभाग की जिला स्तरीय मूल्यांकन अनुश्रवण एवं समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि तहसील बहेड़ी में वृहद गौशाला का निर्माण कार्य चार माह पूर्व पूर्ण हो गया था लेकिन खाता ना खुलने के कारण गौशाला का संचालन नहीं हो पा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये यथाशीघ्र खाता खुलवाकर गौशाला संचालन करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में पाया गया कि कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएस द्वारा गौशाला निर्माण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासन को पत्र भेजा जाये कि तीन अन्य गौशालाओं हेतु भूमि चिन्हाकिंत कर स्वीकृति हेतु जो शान को भेजी गयी है उसकी निर्माण एजेंसी यूपीसीएलडीएस को ना बनाते हुये किसी अन्य का चयन किया जाये।
बैठक में गौशाला में गौवंशों के बचाव हेतु उचित उपाय किये जाने, त्रिपाल व जूट के बोरों को मिलाकर ठंड से बचाव हेतु लगाने तथा गौचर भूमि पर हरा चारा बोने के निर्देश दिये गये।
बैठक में उप पशुचिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे गौशालाओं में ठंड से बचाव हेतु व्यवस्थाओं, पराली की उपलब्धता, गौचर भूमि पर हरा चारा बोया गया है या नहीं तथा ऐसी गौशालाएं जहां अधिक भूमि है और अतिरिक्त पशु शेड का निर्माण हो सकता है, उक्त के दृष्टिगत निरीक्षण कर कल शाम तक रिपोर्ट दें।
बैठक में सख्त निर्देश दिये गये कि रोड के किनारे स्थित गौशालाओं में रह रहे पशुओं की शत प्रतिशत ईयर टैगिंग करायी जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर नगर आयुक्त, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उप पशुचिकित्साधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट