उत्तर प्रदेश

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने की राजनैतिक दलों के साथ बैठक

 

बरेली, 26 अक्टूबर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि समस्त अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो जायें एवं निर्वाचक नामावली में दर्ज नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों में विद्यमान त्रुटियों को दूर किया जाये। इस महत्वपूर्ण कार्य में राजनैतिक दलों के सहयोग की आवश्यकता है। राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने तथा पुनरीक्षण के कार्य में उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त करने हेतु आयोग द्वारा बूथ लेविल ऐजेन्ट्स की व्यवस्था बनायी गयी है ताकि उन्हें जनता तथा बीएलओ को सहयोग करने का पूरा मौका मिल सके। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार बूथ लेविल एजेन्ट्स द्वारा एक बार में 10 दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा कराये जा सकते हैं।

बैठक में समस्त राजनैतिक दलों से अपेक्षा की गयी कि जनपद के समस्त 3499 मतदेय स्थलों पर बूथ लेविल एजेन्ट्स की नियुक्ति कर उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय तथा सम्बन्धित तहसील में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करायें।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से सम्बन्धित कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को, दावे और आपत्तियों की प्राप्ति 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक, विशेष अभियान की तिथियां 09 नवम्बर, 10 नवम्बर, 23 नवम्बर एवं 24 नवम्बर 2024 में, दावे प्राप्ति और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 24 दिसम्बर 2024 तक करते हुये, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी 2025 को किया जायेगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, अपर नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर गोविन्द्र मौर्य, जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------