Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कावड़ मार्गों एवं धोपेश्वर नाथ मंदिर का किया भ्रमण

 

बरेली, 05 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कावड़ मार्गों एवं धोपेश्वर नाथ मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के समय सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने कछला से कांवड़ लेकर बदायूं रोड से बरेली की तरफ आने वाले मार्ग पर कांवडियों के दृष्टिगत किये गये रुट डायवर्जन आदि का निरीक्षण किया, मार्ग पर कांवडियों की सुरक्षा व सुरक्षित आवागमन हेतु तैनात पुलिस कर्मियों की व्यवस्था को भी देखा।

निरीक्षण के दौरान कावड़ यात्रा के मार्गों पर यातायात व्यवस्था व कावड़ यात्रियों की सुविधा आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गये। इसके साथ ही कॉवड यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये, जिससे कोई घटना घटित ना हो।

उक्त के उपरांत जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नाथ नगरी के प्रसिद्ध सात शिव मंदिरों में से धोपेश्वर नाथ मंदिर में भी जाकर कांवड़ियों के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये कि जलाभिषेक के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------