Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज में पंचायत उपचुनाव में मतगणना हेतु लगाये गये मतगणना सुपरवाइजर एवं मतगणना सहायक के प्रशिक्षण कार्यक्रम का लिया जायजा

बरेली, 05 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने राजकीय इंटर कॉलेज में आगामी 08 अगस्त 2024 को होने वाले पंचायत उप निर्वाचन की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु लगाये गये मतगणना सुपरवाइजर एवं मतगणना सहायक के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त करने के दौरान निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पंचायत उप निर्वाचन की मतगणना में लगाये गये मतगणना सुपरवाइजर एवं मतगणना सहायकों को निर्देश दिये कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से मतगणना संपन्न कराये।

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतगणना सुपरवाइजर एवं मतगणना सहायकों से कहा कि पंचायत चुनाव संवेदनशील होता है और उससे भी ज्यादा संवेदनशील होता है इसलिए पूरी ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किए जाने तथा निष्पक्ष मतगणना संपन्न कराए जाने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।

प्रशिक्षण के दौरान समस्त व्यवस्थाएं उचित पाई गई, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतगणना कार्मिकों को निर्देश दिए गए कि इस प्रशिक्षण में जो कुछ भी सिखाया जा रहा है उसे उचित प्रकार से सीख लें, जिससे मतगणना को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper