जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने धोपेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर किया जलाभिषेक
बरेली, 21 जुलाई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ सावन के पवित्र माह के दूसरे सोमवार पर धोपेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि काँवड़ियों का जत्था पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ कछला, हरिद्वार से जल लाकर भोलेनाथ को अर्पित करते है। उन्होने कहा कि कावड़ियों को मार्ग में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह पर विश्राम गृह बनाये गये हैं वहां पर प्रत्येक रविवार तथा सोमवार को लगातार भंडारे चल रहे हैं, तथा कांवड़ियों के जत्थे को वहीं पर उपचार मिल सके इसके लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प भी लगाये गये हैं व पुलिस सहायता केंद्र भी खोले गए है।
वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने कहा कि बरेली जनपद को नाथ नगरी के नाम से भी जाना जाता है। बरेली जनपद में जितने भी नाथ मन्दिर हैं वहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया कि इस बार महिलाओं की संख्या कांवड़ियों में अधिक होने के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा हर मन्दिरों में अलग से महिला हैल्प डैस्क की स्थापना भी की गयी है तथा हर मन्दिरों में ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी भी की जा रही है।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया और काँवड़ियों के लिये कि गयी तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

उक्त के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप पौधों को वितरित किया गया
इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा भमौरा थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए गये कांवड़ सहायता पुलिस चौकी का निरीक्षण किया गया जहां पर सम्बन्धित को यह निर्देश दिये गये कि जो भी कांवड़ियों को जत्था यहां से गुजरे उसकी रजिस्टर में एण्ट्री की जाये। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि वहां पर कैमरे नही लगे हुए है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र कैमरे लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो भी पुलिस कर्मी यहां पर बैठे उसके चाय-पानी की पूर्ण व्यवस्था की जाये।
इसके पश्चात जिलाधिकरी तथा वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक द्वारा ग्राम नितोई एवं रामगंगा में प्रशासन द्वारा आयोजित भंडारो में कांवड़ियों को प्रसाद वितरण किया गया और कांवड़ियों पुष्प माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर उन्हे आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण व बड़ी संख्या में कांवड़ियां व शिव भक्त उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
