Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

बरेली, 07 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को जायजा लिया, निरीक्षण के समय समस्त कर्मचारी उपस्थित पाए गए। बेसिक शिक्षा कार्यालय में प्राइमरी स्कूलों को भेजी जाने वाली किताबों के रख-रखाव को देखा गया और पाया कि सभी किताबें व्यवस्थित ढंग से रखी है।

उक्त के उपरांत ऑनलाइन पोर्टल पर अध्यापकों की उपस्थिति को भी देखा और पाया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय के अध्यापकों में कुछ अध्यापक सुबह व शाम को दोनों समय की उपस्थिति दर्ज है, जबकि की कुछ की नहीं है, जिस पर निर्देश दिए गए कि पोर्टल में कहीं कोई समस्या तो नहीं है यदि है तो सही कराकर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई जाए।

निरीक्षण के समय बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने फोन पर वार्ता की, बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वे निरीक्षण पर गए हुए हैं।

निरीक्षण के समय सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट