जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
बरेली, 29 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका को देखा, सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान नये राशन कार्ड के आवेदन रजिस्टर तथा अन्य रजिस्टरों को भी देखा गया और रजिस्टरों का रख-रखाव भली प्रकार करने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के समय नये राशन कार्ड के आवेदनों को कम्प्यूटर पर औचक चेक भी कराया गया तथा पेंडेंसी को भी चेक किया गया, पेंडेंसी अधिक पाये जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी को पेंडेंसी को अतिशीघ्र खत्म कराने के निर्देश दिये गये तथा नये राशन कार्ड हेतु आवेदनों का अलग से रजिस्टर बनवाने के भी निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह सहित कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट