उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड की जिला संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली का दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

 

बरेली, 29 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में कल बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड की जिला संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड की रैली का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्काउट गाइड के झंडे का ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी भी ली।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद के 40 माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा के विद्यालयों से आए हुए स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को आपसी सद्भाव के साथ रहते हुए देश को समर्पित होकर निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खुशी का पल है जो कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्काउट गाइड की रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड के सदस्य समाज सेवा में भी बढ़ चढ़कर योगदान दे रहे हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए गए कि तीन दिवस तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बच्चों की सुरक्षा तथा खान-पान आदि की उचित व्यवस्था रखी जाए। कार्यक्रम में स्कूली बच्चियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी।

कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------