जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला प्रोबेशन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
बरेली, 29 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला प्रोबेशन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय उपस्थिति रजिस्टर को देखा गया, सभी अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के समय विधवा पेंशन आवेदन के रजिस्टर को भी चेक किया गया और कम्प्यूटर ऑपरेटर से सावित्री, भगवती तथा अनीसा नामक आवेदको के विधवा पेंशन आवेदन की स्थिति को चेक कराया गया तथा निरस्त आवेदन के बारे में जानकारी भी ली गयी।
निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये गये कि जिन आवेदनकर्ताओं के आवेदन निरस्त हो गए हैं उन आवेदनकर्ता को नीरस्तकरण के कारणों के बारे में अवगत कराते हुए पुनः आवेदन कराया जाये। यह भी निर्देश दिये गये कि विधवा पेंशन आवेदन का नया रजिस्टर बनाया जाये, जिसमें आवेदक का मोबाइल नंबर तथा आवेदन के निस्तारण की स्थिति को अंकित जाये।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय प्रतिदिन आने वाले शिकायतकर्ताओं के रजिस्टर को भी देखा और पाया कि शिकायतकताओं की शिकायतें नियमित नोट की जाती है। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये कि कागजों का रख-रखाव भली प्रकार किया जाये
निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा सहित जिला प्रोबेशन कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट