रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले की 134वीं पुण्य तिथि बड़े गर्व के साथ मनायी गई
बरेली, 29 नवम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने माननीय कुलपति जी की अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिबा फुले की 134वीं पुण्यतिथि कल बड़े गर्व के साथ मनायी गई। महात्मा ज्योतिबा फुले जी के विचारों व आदर्शों को समाज में पुष्पित करने के लिए विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्षों ने भी अपने – अपने कार्यालयों में महात्मा ज्योतिबा फुले के छायाचित्र को लगाकर पुष्प सुमन अर्पित करते हुए पुण्यतिथि मनाई। महात्मा ज्योतिबा 19वीं शताब्दी के महान समाज सुधारक,दार्शनिक व चिंतक थे जिन्होंने समाज व राष्ट्र के विकास में अतुलनीय योगदान प्रदान किया है। भारतीय समाज में सामाजिक समानता व न्याय प्रिय वातावरण के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है। महिलाओं की शिक्षा तथा किसानो और मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार संजीव कुमार सिंह, प्रोफेसर संतोष अरोड़ा, प्रोफेसर यशपाल सिंह, प्रोफेसर सुधीर वर्मा, प्रोफेसर विजय बहादुर यादव, महात्मा ज्योतिबा फुले रिसर्च एंड स्टडी सेंटर के समन्वयक डॉ. सुरेश कुमार, प्रोफेसर पी.बी सिंह, डॉ.कामिनी विश्वकर्मा, मीडिया से श्री तपन वर्मा, तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट