जिलाधिकारी ने नगर पालिका फरीदपुर स्थित रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण
बरेली, 18 जनवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल नगर पालिका फरीदपुर स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय रैन बसेरे में साफ-सुथरे रजाई-गददे, पीने के पानी, अलाव आदि की व्यवस्था उचित पायी गयी।
सम्बंधित अधिकारियों को ठंड के दृष्टिगत गर्म पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर रैन बसेरों की सूची चस्पा करने के भी निर्देश दिए गए जिससे आमजन को जानकारी हो सके और वह खुले आसमान में सोने के बजाय रैन बसेरे का लाभ उठा सकें।
निर्देश दिये गये कि कोई व्यक्ति ठंड मे खुले मे ना सोये इसका भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान संबंधित को निर्देश दिए गए कि रैन बसेरे में जो भी ठहरने आये उसका नाम रजिस्टर में अवश्य अंकित किया जाये तथा उसकी आई0डी0 भी ली जाये।
निरीक्षण के समय सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट