जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न पटलों का किया औचक निरीक्षण
बरेली, 13 सितम्बर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कल कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका आदि को देखा तथा निर्देश दिए कि कार्यालय की कार्यशैली और वातावरण सीधे जनता की सुविधा से जुड़ा है, इसलिए समस्त व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी जाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने, अभिलेखों का सही रखरखाव करने एवं कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने की हिदायत दी साथ ही कार्यालय की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूर्ण किए जाएं ताकि आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य जनसुविधा को प्राथमिकता देना है और इसी दिशा में समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण जिम्मेदारी से कार्य करें।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी रामजन्म यादव, नाजिर कलेक्ट्रेट त्रिवेणी सहाय सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
