सोनभद्र में अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने व राजस्व वसूली में तेजी लाने हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, जनपद में अवैध खनन व ओवर लोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विभागों से समन्वय कर कार्यवाही हो
सोनभद्र,जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, खनन विभाग, वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अवैध खनन व ओवर लोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने ज्येष्ठ खान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाये और कितने क्षेत्रों में खनन हो रहा है, कितने परमिटों की बिक्री की गयी आदि बिन्दुओं पर नियमित रूप से निगरानी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, जिन खनन क्षेत्रों में किसी प्रकार की समस्या हो, उसका निस्तारण भी ससमय कराया जाये, उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्रों में रास्ते के अलावा यदि अन्य किसी प्रकार बन्धा बनाया गया हो, तो उसके हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0, खनन विभाग व पुलिस को संयुक्त रूप से निर्देशित करते हुए कहाकि बिना नम्बर प्लेट, बिना माइन टैग के वाहन बरामद होते हैं, तो उन्हें ब्लैकलिस्टेट किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, उन्होंने कहा कि खनन विभाग द्वारा जिन वाहनों के विरूद्ध नोटिस की कार्यवाही की गयी है, उन वाहनों की सूची पुलिस विभाग और ए0आर0टी0ओ0 को उपलब्ध करा दी जाये, यदि वह वाहन संचालित अवस्था में प्राप्त होते हैं, तो उन वाहनों को ब्लैकलिस्टेड की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने ओबरा तहसील व राबर्ट्सगंज तहसील में राजस्व वसूली के प्रगति के लिए समीक्षा की, तो राजस्व वसूली की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज व ओबरा को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित किया जाये, शिथिलता की दशा में सम्बन्धित तहसील के तहसीलदार की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक श्री कालू सिंह, उप जिलाधिकारी सदर श्री निखिल यादव, ज्येष्ठ खान अधिकारी, उप जिलाधिकारी ओबरा व समस्त पुलिस उपाधीक्षक गण उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र