जिलाधिकारी ने मिनी बाईपास पर इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड का किया निरीक्षण
बरेली, 01 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल मिनी बाईपास पर इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण कर भवन के डाइमेंशन्स, गुणवत्ता आदि का परीक्षण कर डीपीआर में निर्दिष्ट सामग्री का उपयोग करते हुए गुणवत्तापूर्ण, मानकानुरूप एवं निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण किए जाने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय निर्माणाधीन भवन की हाइट नपवाई गयी जो डीपीआर के अनुसार 3.90 मी. होनी चाहिए थी लेकिन मौके पर 3.74 पाई गई, जिस पर उपस्थित इंजीनियरों द्वारा बताया गया कि 0.16 लिंटर की मोटाई है इस वजह से कम आ रही है। जिस पर पीडब्ल्यूडी द्वारा इसका परीक्षण कर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के समय ईट की गुणवत्ता को परखा और पाया कि ईट अच्छी क्वालिटी की नहीं है, जिस पर कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य में अच्छी क्वालिटी की ईट का प्रयोग किया जाये।
निरीक्षण के दौरान दीवारों की चुनाई की गुणवत्ता को भी देखा और पाया कि चुनाई में प्रयोग किये जाने वाले सीमेंट आदि का अनुपात कम है, जिस पर आरएम रोडवेज को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य में उसी सीमेंट का यूज किया जाये जो डीपीआर में लिखी है।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय निर्देश दिये कि मा0 मुख्यमंत्री जी का यह कथन है कि जो भी निर्माण कार्य किये जायें, गुणवत्तापूर्ण एवं मानकों के अनुरूप व समयान्तर्गत किया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाये।
निरीक्षण के समय आरएम रोडवेज दीपक चौधरी, सम्बंधित कार्यदायी संस्था उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट