जिलाधिकारी ने पर्यटन विकास कार्य के अंतर्गत अलखनाथ मंदिर परिसर में निर्माणाधीन सत्संग/बहुउद्देशीय भवन का किया निरीक्षण
बरेली, 01 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल पर्यटन विकास कार्य के अंतर्गत अलखनाथ मंदिर परिसर में निर्माणाधीन सत्संग/बहुउद्देशीय भवन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता को परखा और कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं मानकों के अनुरूप समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराये जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के समय पाया कि सीढ़ियों की चौड़ाई कम है तथा उसमें उच्च क्वालिटी की ईट भी नहीं लगी है, जिस पर कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये गये कि सीढ़ियों की चौड़ाई बढ़ाई जाये तथा अच्छी क्वालिटी की ईट लगायी जाये।
निरीक्षण के समय ईट की गुणवत्ता को परखा और निर्देश दिये कि आईएसआई मार्क युक्त सरिया का ही निर्माण कार्य में उपयोग किया जाये। जिलाधिकारी ने दीवारों की चुनाई की गुणवत्ता और चुनाई में प्रयोग किये जाने वाले सीमेंट आदि के अनुपात को भी देखा और डीपीआर में निर्दिष्ट सामग्री का ही उपयोग करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के समय पर्यटन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट