Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने तहसील फरीदपुर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के मार्गों का किया निरीक्षण

 

बरेली, 23 जुलाई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विगत दिवस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ जनपद बरेली के तहसील फरीदपुर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के मार्गों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कॉंवड यात्रा और सावन पर लगने वाले मेलों में विशेष सतर्कता बरतने और यात्रा के दौरान चलने वाले डीजे को निर्धारित ऊंचाई व चौड़ाई तथा आवाज मानक के अनुरूप रखे जाने के निर्देश दिये। यदि कहीं पर कोई समस्या आती है तो उच्चधिकारी को ससमय कराये जाने के भी निर्देश दिये गये।

उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने थाना फरीदपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिमरा बोरीपुर में स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में जाकर पूरे मंदिर परिसर का जायजा लिया और मंदिर में आयोजित होने वाले मेले के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को देखा और निर्देश दिए गये की मेले के समय आने वाले श्रद्धालुओं की अधिक संख्या के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई आदि के संबंध में विशेष ध्यान रखा जाए।

निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये कि जलाभिषेक के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में आने व जाने का रास्ता अलग-अलग बनाया जाये, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो। पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि पेड़ों की टहनियों को काटकर बैरीकेटिंग करायी जाये।

निरीक्षण के समय नायब तहसीलदार फरीदपुर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------