Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने गन्ना उत्पादक स्नातकोत्तर महाविद्यालय का किया निरीक्षण

 

बरेली, 22 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा कल जनपद बरेली की तहसील बहेड़ी स्थित गन्ना उत्पादक स्नातकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय बोर्ड की बैठक में स्वीकृत कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर महाविद्यालय में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाए जाने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि यह महाविद्यालय वर्ष 1973 से संचालित है और गन्ना किसानों के सहयोग से बना है, जिस पर जिलाधिकारी ने  महाविद्यालय प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य एवं प्राचार्य को इस महाविद्यालय को आदर्श महाविद्यालय बनाने की दिशा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने कार्यकारिणी समिति द्वारा विद्यालय में कराये जा रहे कार्यों को देखा और गुणवत्ता परक कार्य कराये जाने के निर्देश दिये।

उक्त के उपरांत महाविद्यालय में स्थित मॉनिटरिंग रूम का भी निरीक्षण किया और पाया कि सभी कैमरे संचालित अवस्था में हैं। सभी छात्र/छात्राएं व्यवस्थित ढंग से अपनी कक्षाओं में बैठ कर अध्ययन करते हुये पाये गये।

निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव, महाविद्यालय के प्रबंधक सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------