Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की करी समीक्षा

बरेली, 14 अगस्त। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी और निर्देश दिए कि उक्त योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे लोगों को योजनाओं की जानकारी हो सके।

बैठक में निर्देश दिए गए कि अर्बन हाट में एक फूड पार्लर खुलवाया जाए, जिसमें अलग-अलग तरह के खाद्य पदार्थों की बिक्री की जाए। मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका निस्तारण शीघ्र करने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की स्थिति में सुधार लाने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा अवगत कराया गया कि विगत वर्षों में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में 107, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना में 25, निषाद राज बोर्ड सब्सिडी योजना में 06, सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना योजना में 04 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 10 लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का भी लाभ दिलाया गया।

बैठक में लीड बैंक मैनेजर वीके अरोड़ा, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि, मत्स्य पालक अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट