Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज में पंचायत उप निर्वाचन में लगे कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का किया भ्रमण

 

बरेली, 01 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने राजकीय इंटर कॉलेज में आगामी 06 अगस्त 2024 को होने वाले पंचायत उप निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु लगाए गए कार्मिकों के आज प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त करने के दौरान निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों से कहा कि पंचायत चुनाव संवेदनशील होता है और उससे भी ज्यादा संवेदनशील होता है ग्राम प्रधान का चुनाव इसमें एक-एक वोट की बहुत महत्ता होती है और विवाद की पूरी संभावनाएं रहती हैं, ऐसी स्थिति में निर्वाचन में लगाये गये प्रत्येक कार्मिक का तटस्थ रहना अत्यन्त आवश्यक है, जिससे वह आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति से बच सकें। अतः आप पूरी ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किए जाने तथा निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए जाने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।

प्रशिक्षण के दौरान समस्त व्यवस्थाएं उचित पाई गई, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को निर्देश दिए गए कि इस प्रशिक्षण में जो कुछ भी सिखाया जा रहा है उसे उचित प्रकार से सीख ले तथा पंचायत के चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर सहित राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------