Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मा सांसद बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

बरेली, 13 जनवरी। मा सांसद बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में मा. सांसद जी ने परिवहन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओ की दृष्टि से हाइवे पर एक एम्बुलेंस तथा एक क्रेन आवश्यक होनी चहिए, जिस पर परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि हर हाइवे पर एम्बुलेंस तथा क्रेन की व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध रहती है।

बैठक में मा. सांसद जी ने कहा कि ऐसे स्थान जहां पर निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है वहां पर ब्लिंकर्स /संकेतक चिन्ह लगाये जाए जिससे कि लोग दुर्घटना से बच सकें। इसके साथ ही लोगों को इस विषय पर अधिक से अधिक जागरुक किया जाए कि दुर्घटना होने पर या गाड़ी में आग लगने से वाहन से बाहर कैसे निकले।

उन्होंने कहा कि कोहरे के कारण पेट्रोल पम्प एवं टोल प्लाजा पर अधिक से अधिक दुर्घटनाएं होती हैं जो कि ठीक नही है जिस पर उन्होने परिवहन विभाग को निर्देश दिये कि समस्त पैट्रोल पम्पों तथा टोल प्लाजा पर कोहरे से निपटने हेतु अधिक से अधिक फाग लाइटें लगाई जाएं। उन्होंने कहा कि बरेली नैनीताल मार्ग के आस-पास मार्ग के किनारे स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर पशुओं को छोड़ दिया जाता है जिस कारणवश अधिकांश क्षेत्रों में दुर्घटना होती रहती है जिस पर सम्बन्धित को निर्देश दिये कि जो भी आवारा पशु स़ड़क पर घूमते दिखे तो उसे आस पास की गौशाला में शीघ्र भेजा जाए। उन्होंने कहा कि जो भी निराश्रित पशु है उनके गले में एक रिफ्लैक्टर बैल्ट पहनाई जाए।

जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि के समय गन्ने की ट्राली अधिक मात्रा में निकलती है, उन गन्ने की ट्राली पर लाल रंग का कपड़ा या फिर राइफलेक्टर टेप लगाया जाए जिससे कि लोगों को ट्राली दिख सके।

मा. सांसद जी ने जानकारी ली कि जनपद में कितनी स्कूली बसे मानक के अनुसार चल रही है इसका एक निरीक्षण कर लिया जाए। उन्होने कहा कि जो भी स्कूली बसें मानस मानक के अनुरुप न पायी जाए उसका विरुद्ध कार्यवाही भी की जाए।

उन्होंने कहा कि सड़क पर अवैध बसे खड़ी होती है उसे वहां से हटवाकर उनके पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए जिससे कि बसों को सुचारु रुप से खड़़ी रह सकें।

जिलाधिकरी अविनाश सिंह ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार मार्ग पर शारब पीकर वाहन चलाने वालों के प्रति कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए तथा राजमार्गों पर शराब की दुकानों का संकेतक न लगाया जाए तथा हाइवे पर शराब की दुकाने मानक के अनुरुप ही स्थापित की जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि अभी भी 17 ऐसे ब्लैक स्पाट है जहां अभी भी सुधारात्मक कार्यक्रम चल रहा है, जिस पर उन्होने अधिशसी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को इसे शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखने में आया है कि 18 वर्ष या उससे कम उम्र के नौजवान वाहनों को तीव्रता से चलाते है जिस कारण उनकी दुर्घटना भी हो जाती है जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि ऐसी उम्र के बच्चों को अधिक से अधिक जागरुक किया जाए। उन्होंने कहा कि इसकी सप्ताह में एक बार बैठक अवश्य की जाए तथा बैठक में मा जनप्रतिनिधि को भी सम्मिलित किया जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, पुलिस अधिक्षक यातायात मो. अकमल खां सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------