Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई सम्पन्न

 

 

बरेली, 28 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में उपायुक्त उद्योग ने निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के संबंध में समिति को अवगत कराया कि सभी विभागों द्वारा जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रता से किया जा रहा है, किसी भी विभाग का कोई प्रकरण समय सीमा से बाहर लम्बित नहीं है, जिस पर निर्देश दिये गये कि सभी संबंधित विभाग समय सीमा में प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें, जिससे जनपद की रैंकिंग पर विपरीत प्रभाव न पड़े। कोई भी प्रकरण समय सीमा से बाहर अस्वीकृत एवं लम्बित न रहे।

औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण संबंधी प्रकरण में प्रतिनिधि यूपीसीडा द्वारा अवगत कराया कि सड़क संख्या 3, 5, 8, 9 एवं 10 के समानान्तर आरसीसी नाले के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस उ0प्र0 जल निगम द्वारा प्रस्तुत आगणन धनराशि रू0 1004.39 लाख को स्वीकृति हेतु यूपीसीडा मुख्यालय, कानपुर दिनांक 17-10-24 को प्रेषित किया गया था। उपरोक्त आरसीसी नाले के निर्माण हेतु धनराशि रू0 967.03 लाख के आगणन की जॉच पीएफएडी लखनऊ द्वारा की जा चुकी है। जॉच उपरान्त यह धनराशि रू0 967.03 लाख की कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस, उ0प्र0 जल द्वारा निविदा आमंत्रण प्रक्रिया में है। इसके अतिरिक्त सड़क संख्या 5, 9, 10 एवं 24 के अनुरक्षण/उच्चीकरण हेतु धनराशि रू0 847.6 लाख का आगणन यूपीसीडा मुख्यालय को प्रेषित किया गया है। मुख्यालय के निर्देशानुसार आगणन आईआईटी से वेट कराया जा चुका है। स्वीकृत उपरान्त इन सड़कों के भी निर्माण कार्य हेतु निविदा आमंत्रण किया जायेगा। जल निगम अर्बन द्वारा कार्य कराया जायेगा, जिस पर निर्देश दिए गए कि अगली बैठक में अधिशासी अभियन्ता, जल निगम विभाग को कम्प्लायन्स के लिए आमंत्रित किया जाये।

सहायक अभियन्ता नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि रोड नंबर 27 का कार्यस्थल पर कार्य प्रगति पर है, रोड नंबर 1 का 7 मार्च को टेंडर खुलना है। ग्राम पीपलसाना चौधरी बरेली में स्थित औद्योगिक क्षेत्र भोजीपुरा का पानी निकास की समस्या के समाधान के संबंध में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि जल निगम द्वारा  बरेली द्वारा रू0 29.55 लाख का प्राक्कलन तैयार कर उपलब्ध कराया गया था, जिसको मुख्य विकास अधिकारी के स्तर से मुख्यालय प्रेषित किया गया है। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि सम्भवतः माह मार्च में बजट प्राप्त हो जायेगा।

रिछा जहानाबाद रोड निर्माण संबंधी प्रकरण में अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी द्वारा अवगत कराया है कि कार्य की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। टेंडर हो गया है शीघ्र कार्य शुरू किया जाएगा, जिस पर निर्देश दिए गए कि अतिशीघ्र कार्य प्रारम्भ करायें। रिछा रोड पर पीएनसी द्वारा स्ट्रीट लाइट लगवाने के संबंध में प्रतिनिधि प्रतिनिधि उपसा द्वारा अवगत कराया गया कि स्टीमेट प्राप्त हो गया है इवेल्यूशन का कार्य चल रहा है। इसके उपरांत सीईओ, उपसा को प्रस्तावित प्रेषित किया जायेगा।

अल्फलाह एग्रो राईस इण्ड के सामने से हुदा एग्रो राईस इण्ड0 तक 225 लम्बाई एवं 6 मीटर चौड़ाई तक नये खड़ंजे का निर्माण कार्य के संबंध में। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अवगत कराया गया कि उपजिलाधिकारी बहेड़ी को पत्रांक 1559 दिनांक 1-2-25 द्वारा राजस्व टीम से स्थल की पैमाइश हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। पैमाइश उपरान्त ही स्थल पर कार्य कराया जाना संभव होगा। कोर्ट केस के संबंध में अवगत कराना है कि कोर्ट केस मो0 अकरम, कस्बा रिछा तहसील बहेड़ी बरेली का है किन्तु वादी द्वारा प्रस्तुत अभिलेख में वाद संख्या अंकित नहीं है तथा वाद न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट, बहेड़ी में प्रस्तुत किया जाना दर्शित है।

अध्यक्ष फरीदपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन गुरप्रीत सिंह द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा नेशनल हाईवे 24 फरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को उद्योग धंधा बंद कराने के संबंध में नोटिस जारी करने के संबंध में अवगत कराया।  प्रबंध निदेशक एनएचएआई द्वारा अवगत कराया गया कि एनएचएआई के बगल में अनऑथराइज्ड पेट्रोल पंप, ढाबे इत्यादि को मिनिस्ट्री की गाईड लाईन्स के अनुसार नोटिस जारी किये गये हैं। जिस पर निर्देश दिए गए कि उपायुक्त उद्योग प्रबंधक निदेशक, एनएचएआई से जीओ एवं गाईडलाईन्स प्राप्त कर संबंधित उद्यमियों को उपलब्ध कराएं एवं संबंधित उद्यमी गाईडलाईन्स के अनुसार एनओसी हेतु आवेदन करें एवं सर्विस लेन हेतु इण्डस्ट्रीज का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराते हुए जनहित के दृष्टिगत उद्योग बन्धु समिति में पत्र प्रेषित करें।

मै0 जैड आर एग्रो इण्डस्ट्रीज, जहानाबाद रोड रिछा, बहेड़ी की बैंक गारण्टी अवमुक्ति किये जाने संबंधी प्रकरण में सहायक आयुक्त स्टाम्प द्वारा भी संस्तुति की गयी कि इकाई कार्यशील हो गयी है, जिस पर निर्देश दिए गए कि बैंक गारण्टी अवमुक्त किये जाने हेतु नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। श्रीमती रीमा दीक्षित, प्रोपराईटर मै0 एन0डी0 इण्टरनेशनल औ0आ0 भोजीपुरा द्वारा औ0आ0 भोजीपुरा-भूखण्ड संख्या 58 (14) में हींग उत्पादन के स्थान पर सरसों के तेल की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने हेतु परियोजना बदलने हेतु अनुमति चाही है, जिस पर निर्देश दिए गए कि उपायुक्त उद्योग शासनादेश के अनुरूप कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, सहायक अभियन्ता नगर निगम, उद्यमी संघों के पदाधिकारी एवं उद्यमीगण सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------