7 करोड़ का ये घोड़ा पीता है मिनरल वॉटर, 24 घंटे एक डॉक्टर रहता है तैनात, खूबियां जानकर रह जाएंगे हैरान

अजमेर। अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 2023 का आगाज हो चुका है। वहीं देश भर से घोड़े व्यापारी ने नए मेला मैदान में घोड़ों के लिए डेरा जमाया है, विभिन्न नस्लों के घोड़े मेला मैदान में आकर्षक का केंद्र बना हुआ है तो एक ओर मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा गुजरात के व्यापारी द्वारा लाया गया जो बड़ा आकर्षक का केंद्र बना हुआ है वही गुजरात के राजकोट से आए व्यापारी ने मारवाड़ी नस्ल के घोड़े को लेकर बताया कि अब तक 7 करोड रुपए घोड़े की खरीद दर (कीमत) लगाई जा चुकी है।

राजस्थान के प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेले में इस बार राजस्थान सहित अलग-अलग राज्यों से मारवाड़ी नस्ल के घोड़े खरीद फरोख्त के लिए पहुंचे हैं, चंडीगढ़ से आए घोड़े के व्यापारी गेरी गिल ने बताया कि उनके फार्म पर 70 विभिन्न प्रकार की नस्ल के घोड़े घोड़ी बेचने के लिए पुष्कर पहुंचे हैं, मारवाड़ी नस्ल के 11 करोड रुपए कीमत के इस घोड़े की विशेषता बताई घोड़े मलिक गेरी गिल ने और उन्होंने यह भी बताया अगर यह घोड़ा कोई खरीदेगा , घोड़े की खरीद से मिलने वाले रुपए का वह चैरिटी में लगाएंगे।

जडेजा ने बताया कि फ्रेजेंड को रोजाना 15 लीटर गीर गाय का दूध 5 लीटर सुबह, 5 लीटर दोपहर और 5 लीटर शाम को 5 किलो चना और 5 किलो दाल खिलाई जाती है। इसे केवल मिनरल वाटर पिलाया जाता है।घोड़े को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए विशेष एंबुलेंस की तरह गाड़ी है। घोड़े के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए 24 घंटे एक डॉक्टर भी तैनात रहता है। युवराज जडेजा ने बताया कि घोड़े की लंबाई के कारण इस गाड़ी को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। जिससे वो आरामदायक सफर कर सके। मेला अधिकारी डॉ. नवीन परिहार ने बताया कि शुक्रवार को 1046 ऊंट और 328 घोड़े पहुंचे है।

जडेजा ने कहा कि इसकी खासियतों की वजह से अब तक इसकी कीमत 7 करोड़ रुपए तक लगाई गई है, जो हाल ही में लॉन्च हुई लग्जरी गाड़ी रॉल्स रॉयस घोस्ट से ज्यादा है। जडेजा बताते हैं कि फिलहाल इस घोड़े को बेचने का उनका कोई मन नहीं है। वे इसे पहली बार पुष्कर मेले में प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाने लाए हैं। अब तक गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश की विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका है। आज तक उसे किसी भी घोड़े ने नहीं हराया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper