मुख्यमंत्री ने दिया 12 नवविवाहित वर-वधुओं को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को सांगानेर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा आयोजित राज्य महिला सदन की 12 आवासनियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचकर वर-वधुओं को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।

गहलोत ने नए जीवन की शुरूआत कर रहे जोड़ों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा भामाशाहों के सहयोग से दिए जा रहे गृहस्थी के सामान का अवलोकन किया व उपस्थित परिवारजनों को बधाई दी। साथ ही, मुख्यमंत्री ने गायत्री परिवार द्वारा पाणिग्रहण संस्कार के लिए तैयार किए गए पंडाल में जाकर पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व सांगानेर पहुंचने पर जगह-जगह लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, पूर्व शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड अर्चना शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा, विभिन्न जनप्रतिनिधि, भामाशाह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper