मण्डलायुक्त ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन
बरेली, 03 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर जनपद में जगहों-जगहों पर आयोजन हुये। मूर्तियों/चित्रों पर अनावरण माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। दोनों महानुभावों की जयन्ती को बडे़ धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
मण्डलायुक्त ने इस अवसर पर कमिश्नरी प्रांगण में ध्वजारोहण के बाद शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
इसके बाद कमिश्नरी सभागार में हुई गोष्ठी में मण्डलायुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी जी का जीवन पर्याप्त देश की अखंडता के लिए संघर्षरत रहा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हमेशा सभी वर्गों को साथ लेकर चलते थे। गांधी जी अपने विचारधारा से समाज को एक मोड़ पर लाये। उन्होंने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर पूरे विश्व को प्रभावित किया था। महात्मा गांधी के विचारों को अपनाते हुए आप जिस पद पर कार्य कर रहे हैं, उस पद पर रहकर किसी का भला हो रहा है तो उसका कार्य अवश्य करें। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को उनके व्यक्तित्व के बारे में बताने की आवश्यकता है। अहिंसा को विचार के रूप में प्रतिपादित करते हुए आखिरी दम तक भारत को एक रखने का प्रयास किया।
मण्डलायुक्त ने कहा कि आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का भी जन्मदिन है वे भी सादगी और कर्तव्य परायणता की प्रतिमूर्ति थे। हमें शास्त्री जी के जीवन से सादगी पूर्ण जीवन जीने की सीख मिलती है उनका जीवन राजनैतिक क्रियाकलाप सैद्धांतिक न होकर व्यावहारिक और जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप था। उन्होंने ‘जय जवान, जय किसान‘ का नारा दिया था।
इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल सहित कमिश्नरी के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट