मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 29 जनवरी। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कल मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम समसामयिक प्राथमिकता वाले कार्यों के अन्तर्गत जीरो पावर्टी समीक्षा की गयी। उक्त के उपरांत विकास कार्यों में किसान सम्मान निधि, पी0एम0 कुसुम (प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान) योजना की गयी, जिस पर बताया गया कि सोलर पम्प का लक्ष्य अधिक है जैसे-जैसे आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उसी के अनुरूप कार्य करवाया जा रहा है।
बैठक में धान खरीद की समीक्षा की गयी, जिस पर अवगत गया कि 31 जनवरी 2025 को धान खरीद समाप्त हो जाएगी, धान खरीद का 96 प्रतिशत पैडी मिलों को भेजा जा चुका है अवशेष 4 प्रतिशत भी शीघ्र भेज दिया जाएगा तथा आगामी 01 मार्च से गेहूं खरीद प्रारम्भ कर दी जाएगी।
बैठक में निराश्रित गौवंश संरक्षण की समीक्षा की गयी, जिस पर अवगत कराया गया कि मण्डल में 604 गौ आश्रय स्थल हैं। 01 जनवरी 2025 से सहभागिता अभियान के अन्तर्गत अब तक 974 गौवंशों को दिया गया है। बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा नंदियों के संरक्षण तथा नंदी द्वारा किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की दशा में विभाग की क्या प्रतिक्रिया रहती है, इस पर सम्बंधित अधिकारियों को रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में ‘‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना’’ की समीक्षा की गयी, जिस पर अवगत कराया गया कि जनपद बरेली में 59 लाभार्थी, पीलीभीत में 23 लाभार्थी, शाहजहांपुर में 15 लाभार्थी तथा बदायूं में 06 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जा चुका है तथा काफी संख्या में आवेदन प्राप्त कर बैंकों को आवश्यक कार्यवाही प्रेषित किये गये हैं। मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को उक्त में अतिशीघ्र प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में आधार कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए यूआईडीएआई के डायरेक्टर प्रवीण कुमार सिंह द्वारा अपने संस्थान से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी दी गयी। बैठक में आधार कार्ड जारी किए जाने के कार्य में गति लाने हेतु आवश्यक विचार विमर्श किया गया, जिस पर समस्त जिलाधिकारियों ने आधार कार्ड मशीनों को शीघ्रता से सक्रिय कराए जाने और प्रशिक्षण प्रदान करने की बात डायरेक्टर के समक्ष रखी। डायरेक्टर द्वारा अवगत कराया गया कि विशेष स्थान जैसे-अनाथालय, बाल सुधार गृह आदि स्थानों पर आधार बनाने हेतु मशीनें ले जायी जा सकती हैं लेकिन इसकी लिखित अनुमति क्षेत्रीय कार्यालय से लेनी होती है क्योंकि मशीन जीयो टैग होती है उसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने हेतु पूर्वानुमति आवश्यक है। भुवन ऐप के बारे में भी जानकारी दी गयी, जिसके माध्यम से आस-पास के आधार केन्द्रों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के अन्तर्गत पाया गया कि बरेली में 10 में से 02, बदायूं में 25 में से 14, पीलीभीत में 03 में से 01 तथा शाहजहांपुर में 14 में 11 स्थानों पर डिलीवरी प्वाइंट सक्रिय किये गये हैं। बैठक में एएनसी क्लीनिक, निक्षय किट आशाओं को उपलब्ध कराने, हाइपरटेंशन/डायबिटीज स्क्रीनिंग की समीक्षा की। गर्ल्स टॉयलेट स्कूलों में अनिवार्य रुप से सक्रिय कराए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सी0एम0 डैश बोर्ड के अन्तर्गत सी, डी एवं ई श्रेणी प्राप्त विभागों/ योजनाओं की समीक्षा की गयी और पाया कि चारों जनपदों की रैंकिंग अच्छी है। बैठक में जल जीवन मिशन की समीक्षा की गयी और जनपद बदायूं को छोड़कर अन्य जनपदों की स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए गए। फैमली आईडी, 15वां वित्त आयोग, सामाजिक वानिकी व निपुण परीक्षा की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में 50 लाख रुपए से अधिक अनारम्भ परियोजनाओं की समीक्षा की गयी, जिस पर बताया गया कि सेटेलाइट बस स्टैण्ड के निर्माण हेतु कैण्ट की अनुमति के कारण कार्य लंबित है, जिस पर आर्मी के अधिकृत अधिकारी से बात कर तद अनुरूप निर्णय लेकर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैठक में बताया गया कि दातागंज में राजकीय डिग्री कॉलेज व बरेली में इज्जत नगर में बस स्टैण्ड का निर्माण का कार्य प्रगति पर है। कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को सर्वोदय विद्यालय के निर्माण का टेंडर कब हुआ व कब कार्य शुरू हुआ उक्त सभी बिन्दुओं पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। यूपी सिडको को इज्जतनगर में बस स्टैण्ड तथा स्टेडियम में टै्रक के निर्माण कार्य में भी अत्यधिक देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों में अगली बैठक तक अपेक्षित प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में 50 करोड़ रुपये अधिक की परियोजनाओं के अन्तर्गत मेडिकल कालेज बदायूं, बरेली कारागार, अटल आवासीय विद्यालय, यूनानी कालेज आदि की समीक्षा की गयी, जिस पर अवगत कराया गया कि जनपद बदायूं में पीएसी महिला आवासीय का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है तथा विद्युत कनेक्शन के बाद 15 दिन में पूर्ण हो जायेगा। पीलीभीत में राजकीय इण्टर कालेज हैण्डओवर के तैयार है।
बैठक में 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य किन्तु अहस्तांरित कार्यों की समीक्षा की गयी, जिस पर बताया गया कि बरेली में पीडब्लूडी के 12 प्रोजेक्ट अहस्तांरित है। लोक निर्माण प्रांतीय खण्ड द्वारा बताया गया कि जनपद पीलीभीत में राजकीय मेडिकल कालेज इसी माह हस्तांरित हो जायेगा। बरेली में पशुजन्म नियंत्रण केन्द्र के निर्माण कार्य, नगवां में मंडप, उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजानपुर के उच्चीकरण का कार्य, उ0प्र0 आवास विकास परिषद बहेड़ी में राजकीय महाविद्यालय आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए यथाशीघ्र हस्तांरित कराये जाने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने राजस्व कार्यों समीक्षा करते हुए विगत बैठक में दिए गए जीएसटी पंजीयन बढ़ाने के कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए गए कि कितने विद्युत के कामर्शियल कनेक्शन है व उसके सापेक्ष कितनों का जीएसटी रजिस्ट्रेशन है उपरोक्त आधार पर समीक्षा की जाए।
बैठक में स्टाम्प एण्ड रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, विद्युत देय, नगर निगम, मुख्य देय, विविध देय आदि की समीक्षा की गयी। बैठक में कोर्ट केस में पांच साल से पुराने लंबित वादों को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। धारा-116, धारा-34 के मुकदमों पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए निस्तारित कराने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त रियल टाइम खतौनी, रैरा की आरसी वसूली, आईजीआरएस आदि की भी समीक्षा की गयी।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, अपर आयुक्त प्रीति जायसवाल, जिलाधिकारी बरेली रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी शाहजहांपुर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी पीलीभीत संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी बदायूं निधि श्रीवास्तव, समस्त मुख्य विकास अधिकारी/मुख्य चिकित्साधिकारी सहित मण्डल स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट