Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

एक अप्रैल से 30 अक्टूबर तक बरेली संभाग में कुल 497 बसों के विरुद्ध की गई कार्यवाही-सम्भागीय परिवहन अधिकारी

 

बरेली, 11 नवम्बर। संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में दिनांक 01 अप्रैल 2025 से 30 अक्टूबर 2025 तक बरेली संभाग में कुल 497 बसों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है, जिसमें जनपद बरेली में 135 बसों, जनपद बदायूं में 102 बसों,  जनपद पीलीभीत में 130 बसों तथा जनपद शाहजहांपुर में 130 बसों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि जनपद में लगातार प्रवर्तन की कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। परिवहन विभाग के सचल और अचल दलों द्वारा 24ग7 निगरानी रख कर नियम उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाहियां सुनिश्चित की जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा विभाग की प्राथमिकता है, जिस पर विभाग निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न जागरुकता अभियानों, सेमिनारों और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और सुरक्षित ड्राइविंग व्यवहार को बढ़ावा देने सम्बन्धित कार्य किए जा रहें हैं।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मार्गों पर संचालित बसों की बॉडी  ARAI (Automatic Research Association of India) संस्था द्वारा प्रमाणित बस बॉडी निर्माताओं द्वारा निर्मित की जाती है, बस बॉडी निर्माता द्वारा बॉडी बनाने का प्रमाण पत्र देने के उपरांत ही बसों की फिटनेस तथा प्रमाण पत्र एवं पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।  भारतीय राजमार्ग परिवहन मंत्रालय द्वारा बसों की बॉडी निर्माण संबंधी मानक निर्धारित किए गए हैं, जिसमें स्लीपर बसों हुए तो एआईएस- 119 सामान्य बसों हेतु एआईएस – 052 बस बॉडी निर्धारित की गई है, जिसमें बस बॉडी निर्माण संबंधित समस्त मानक निर्धारित किए गए हैं

उन्होंने बताया कि टूरिस्ट परमिट से आच्छादित अधिकांश बसें ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट से आच्छादित होती हैं, जिनके वहां स्वामियों द्वारा तीन माह हेतु 90000 रूपए या 01 वर्ष हेतु 320000 रूपए जमा कर राज्य परिवहन प्राधिकरण से आल इंडिया टूरिस्ट परमिट से आच्छादित बसों द्वारा सवारियों को मार्ग पर पड़ने वालें विभिन्न गंतव्यों तक सवारियां लेने व उतरने की अनुमति होती है।

जनपद बरेली में वर्तमान चार राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच 30, एनएच 24, एनएच, 21 एनएच 530 बी) से होकर गुजरती है जो की महत्वपूर्ण शहरों को आपस में जोड़ते हैं। राजमार्गों पर ही लंबी दूरी के अधिकांश बसें संचालित होती हैं जो की विभिन्न जिलों एवं राज्यों में पंजीकृत होती हैं। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------