उत्तर प्रदेश

पोषण समिति की बैठक में सीडीपीओ की कार्यशैली पर भड़के डीएम कई सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगने के कार्यक्रम अधिकारी को दिए निर्देश

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि जिन सीडीपीओ ने अभी तक सैम व मैम से संबंधित बच्चों की डायरी नही बनायी है वह डायरी तैयार कर लें ताकि बच्चों की पूरी जानकारी डायरी में दर्ज रहे। सैम व मैम से संबंधित जो भी जानकारी निकलकर आ रही है वह सभी विभाग आपस में समन्वय कर उसका निस्तारण करायें। उन्होंने सिधौली, लहरपुर, खैराबाद व बेहटा के सीडीपीओ को लापरवाही एवं शिथिलता बतरने पर स्पष्टीकरण के तलब करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि मुख्यालय पर एक ऐसा आंगनबाड़ी संचालित किया जाये, जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत महिला कर्मचारियों के छोटे बच्चे उनमें खेल सकें ताकि वह अपने कार्यों का निर्वहन भलीभांति कर सकें। उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग द्वारा इस कार्य में सहयोग नहीं किया जा रहा है तो तत्काल अवगत करायें। उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में सभी लोगों को जागरूक करें कि यहां पर सिर्फ पोषण ही नहीं, बल्कि प्री-स्कूल गतिविधियां भी करायी जाती हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की गतिविधियां करायी जायें तथा बच्चों की माताओं से समन्वय करते हुये उन्हें जागरूक भी करें। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि वी.एच.एन.डी. की रिपोर्ट सही ढंग से तैयार करते हुये प्रेषित करें। उन्होंने हॉटकुक मिल की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि इससे संबंधित कोई शिकायत प्रकाश में न आने पाये, जिसकी तैयारियां पहले से ही कर ली जायें।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि एन.आर.सी. सेंटर का निरीक्षण करते हुुये सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या करायी जाये तथा जो भी कमियां हों, उन्हें दूर किया जाये। सैम व मैम के बच्चों को चिन्हित करते हुये सूची तैयार कर ली जाये। सैम व मैम के बच्चों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। उन्होंने एनीमिया मुक्त की भी जानकारी ली। सभी सीडीपीओ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चलने वाली गतिविधियों का विशेष रूप से निरीक्षण करते रहे ताकि रिपोर्ट सही ढंग से तैयार की जा सके। जो भी आंगनबाड़ी केन्द्र पूर्ण हो गये हैं उन्हें संबंधित को हैण्डओवर करते हुये संचालित किया जाये एवं सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतीकरण करा दिया जाये। आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों में मानक के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जायें तथा जो भी आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरपाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper