Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

पर्यटन विकास की परियोजनाओं के निर्माण में सुस्ती, डीएम ने स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण एजेंसियों के पेंच कसे

डा विशाखा श्रीवास्तव,टीएलटी अयोध्या ।सरयू तट व राम की पैड़ी पर निर्माणाधीन पर्यटन विकास योजना को हर हाल में दीपोत्सव के पहले पूरा किया जाए। डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर यूपीपीसीएल निर्माण इकाई के परियोजना प्रबंधक को इस बाबत सख्त आदेश दिए हैं। उनके निरीक्षण में महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माण की गति सुस्त मिली।

डीएम ने बताया कि राम की पैड़ी पर विजिटर गैलरी,सेल्फी प्वाईंट और पर्यटक सुविधाओं के कार्यों के निरीक्षण में पाया गया कि कार्यस्थल पर स्टेप एवं स्टेज के फाउण्डेशन का कार्य प्रगति पर है।, इसी के साथ साथ सरयू नदी के नया घाट से लक्ष्मण घाट तक पर्यटन सुविधाओं का विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण के दौरान कार्य समय पर पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सरयू नदी में वाटर स्पोर्ट्स सुविधाओं हेतु इक्यूपमेंट्स एवं फ्लोटिंग जेट्टी तथा शेड के कार्य का अवलोकन किया गया ।और पाया गया कि कार्य समय पर पूर्ण नही हो सका है ।जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि मेला समाप्त होने के पश्चात कार्य प्रारम्भ करते हुए एक माह में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।

इसी के साथ साथ सरयू रिवर फ्रंट का निर्माण तथा श्रीराम मंदिर से जोड़ने का कार्य का भी निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी ने टेढ़ी बाजार चौराहे के पास बृहस्पति कुण्ड में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करते हुये प्रगति की जानकारी ली । कार्य में तेजी लाते हुये गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक पर्यटन सहित यूपीपीसीएल निर्माण इकाई-11 के परियोजना प्रबन्धक, सहायक परियोजना प्रबन्धक, अवर अभियन्ता एवं सम्बंधित फर्म के इंजीनियर उपस्थित रहे।