Top Newsराज्य

अमेरिका का वीजा नहीं मिलने पर डॉक्टर ने की खुदकुशी, फ्लैट में लाश मिली; सुसाइड नोट में लिखा- तनाव में हूं

हैदराबाद: हैदराबाद में रहने वाली 38 वर्षीय डॉक्टर रोहिणी ने अमेरिका का वीजा न मिलने से उत्पन्न तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। उनका शव पदमा नगर स्थित फ्लैट से बरामद हुआ। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने वीजा रिजेक्ट होने के कारण मानसिक दबाव बढ़ने की बात लिखी है।

चिलकलगुडा थाना पुलिस के अनुसार, घटना 21 नवंबर की रात की है। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई गई है कि रोहिणी ने या तो नींद की गोलियों का अधिक सेवन किया या किसी प्रकार का इंजेक्शन लिया। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चलेगा। पुलिस अन्य पहलुओं से भी मामले की जांच कर रही है।

रोहिणी मूल रूप से आंध्र प्रदेश के गुंटूर की रहने वाली थीं और हैदराबाद में किराए के फ्लैट में अकेली रहती थीं। 22 नवंबर की सुबह उनकी घरेलू सहायिका फ्लैट पर पहुंची। कई बार दरवाजा खटखटाने और कॉल करने के बावजूद जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने रोहिणी के परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद परिवार का एक सदस्य फ्लैट पहुंचा और दरवाजा तोड़कर अंदर गया, जहां रोहिणी मृत अवस्था में मिलीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------