लखनऊ: तीन दिन से खड़ी कार में मिला शव, फॉरेंसिक टीम ने जांच कर जुटाए साक्ष्य
लखनऊ, विशेषखंड: पुष्पलता फार्मेसी के पास तीन दिन से खड़ी एक स्विफ्ट कार में गुरुवार दोपहर 45 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर विभूतिखंड पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचीं और गहन जांच कर साक्ष्य जुटाए। शव की पहचान अरुण कुमार दुबे, निवासी मुंशीगंज भगीरथपुर, अमेठी के रूप में हुई। उनकी गुमशुदगी गोमतीनगर विस्तार थाने में पहले से दर्ज थी।
दस्तावेजों से मिली पहचान, परिजनों को दी गई सूचना
कार के दस्तावेजों पर लिखे मोबाइल नंबर से पुलिस ने संपर्क कर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अरुण के साले संतोष ने शव की पहचान की। संतोष ने बताया कि अरुण 21 अप्रैल को अमेठी से लखनऊ आए थे, लेकिन रात तक घर नहीं पहुंचे। काफी तलाश के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
परिवार में पसरा मातम
अरुण के परिवार में पत्नी पूजा, दो बेटियां, एक छह साल का बेटा और पिता रामशंकर हैं। उनके अचानक इस तरह से चले जाने से परिवार सदमे में है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार तीन दिनों से एक ही जगह खड़ी थी। कोई हलचल न देखकर गुरुवार को पुलिस को सूचना दी गई।
सीसीटीवी में दिखे शराब लेते
गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि सीसी कैमरे की जांच में अरुण शराब खरीदते नजर आए। आशंका जताई जा रही है कि वे शराब पीकर कार में ही बैठ गए थे और शारीरिक बीमारी व अत्यधिक नशे के कारण मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। फिलहाल किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है।