उत्तर रेलवे ने चलाई डोगरा रेजीमेंट के सम्मान में डोगरा ट्रेन
डा विशाखा श्रीवास्तव
अयोध्या। उत्तर रेलवे ने 1971 के भारत पाक युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अयोध्या के डोगरा रेजीमेंट की दसवीं बटालियन के के वीर शहीद सैनिक डेरा बाबा नानक के नाम से एक ट्रेन डोगरा समर्पित की है।, ट्रेन के इंजन पर डोगरा 10वीं बटालियन का लोगो लगाया गया,है। शुक्रवार को डोगरा रेजीमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर कुंवर रंजीव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को यहां से रवाना किया।,इस मौके पर सेना के बैंड ने अपनी धुन बजाई।डोगरा की दसवीं बटालियन ने 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका, निभाई थी। जिसमें सैनिक डेरा बाबा नानक शहीद हो गए थे।