राम मंदिर परिसर के सभी मंदिरों का निर्माण कार्य 5जून तक होंगे पूरे
डा विशाखा श्रीवास्तव
अयोध्या। राम मंदिर निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में चल रहा है।99फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।अब निर्माण कार्य की नियमित समीक्षा के लिए मंदिर निर्माण समिति की बैठकें हो रही हैं। शुक्रवार से मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई है। इसके एक दिन पहले मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने के बाद बताया कि राम मंदिर के मुख्य मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों का निर्माण कार्य , उनमें मूर्तियों की स्थापना ,व प्राण प्रतिष्ठा 5जून 2025 तक पूरी होगी। मंदिरों में मूर्तियों की स्थापना के लिए 3अप्रैल 2025से तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
23मई को पहुंचेगी राम दरबार की मूर्तियां -उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण का कार्य पहले पूरा होना था ,पर राम दरबार में लगने वाली मूर्ति राजस्थान के जयपुर से अब 23 मई को अयोध्या पहुंचेगी । मंदिर के प्रथम तल पर गर्भगृह में राम दरबार की मूर्तियों की स्थापना की तैयारी चल रही है। नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि
भूतल के सभी दरवाजे सोने का कार्य किया गया है।इसके अलावा शिखर में भी सोने का काम होगा।
मिश्र ने बताया कि मुख्य मंदिर भी अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के प्रथम सप्ताह में पूर्ण होकर ट्रस्ट को हैंड ओवर कर दिया जाएगा । एसटीपी और पीएफसी मंदिर ट्रस्ट को हैंडओवर है चुके हैं।जबकि जुलाई के अंत तक सभी मंदिरों के शिखर पर सोने का कार्य पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर में रखे जाने वाले अस्त्र शस्त्र भी सोने के होंगे।
पास से होंगे राम दरबार के दर्शन -उन्होंने बताया कि प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना के बाद दरबार के दर्शन शुरू होंगे। जिसमें तकनीकी व भूकंप विरोधी जांच के ट्रायल3 महीनों तक चलेगा। जिसमें प्रतिदिन 750 श्रद्धालु दर्शन पास से दर्शन कर सकेंगे।एक बार केवल 50श्रद्धालु ही दर्शन पास से राम दरबार का दर्शन कर सकेंगे। ‘प्रथम आओ प्रथम पाओ’ के आधार पर निशुल्क आनलाइन दर्शन पास जारी होंगे।
सेंसर से होंगी जांच -उन्होंने बताया कि प्रथम तल पर 10 सेंसर लगेंगे । जो पत्थरों के मूवमेंट की जानकारी देंगे,। 3 माह तक इंजीनियर इन पत्थरों के मूवमेंट का अध्ययन करेंगे।