डॉ. राजेश्वर सिंह ने वीरांगना उदा देवी पासी बलिदान दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का लिया विस्तृत जायजा

लखनऊ। वीरांगना उदा देवी पासी बलिदान दिवस के अवसर पर सरोजनीनगर में होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियां तेज़ी से पूरी की जा रही हैं। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा वृन्दावन योजना सेक्टर-19 स्थित पासी चौराहे पर वीरांगना उदा देवी पासी जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने के लिए सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को एमएलसी रामचंद्र प्रधान के साथ कार्यक्रम स्थल का विस्तृत मुआयना किया। डॉ. राजेश्वर सिंह जी ने सुरक्षा, यातायात, साफ-सफाई, मंच एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान भाजपा महानगर महामंत्री श्री पुष्कर शुक्ला, शंकरी सिंह, मनोज रावत, लवकुश रावत, लक्ष्मी प्रसाद रावत, नागेश्वर द्विवेदी एवं अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

