Top Newsदेशराज्य

DRDO को बड़ी कामयाबी, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण

नई दिल्ली: DRDO और भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (वर्टिकल शॉर्ट रेंज मिसाइल) का सफल परीक्षण किया. छोटी दूरी की इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से किया गया. परीक्षण के दौरान इस मिसाइल ने कम ऊंचाई पर उड़ रहे उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य पर निशाना साधा.

अत्याधुनिक तकनीक का प्रदर्शन करते हुए मिसाइल प्रणाली ने लक्ष्य का सटीकता से पता लगाया और सफलतापूर्वक उसे भेद दिया. माना जा रहा है कि आधुनिक तकनीकों से लैस यह मिसाइल सशस्त्र बलों में और अधिक तकनीक को बढ़ावा देगी. इस माध्यम से प्रॉक्सिमिटी फ्यूज और कई उन्नत हथियार प्रणाली के तत्वों का परीक्षण किया जाएगा.