UP Weather Update: यूपी के इस जिले में बारिश की संभावना, नोएडा-गाजियाबाद में घना कोहरा, शीतलहर जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश इस वक्त भीषण ठंड की चपेट में है. राजधानी लखनऊ में गुरुवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनती दिख रही है. लखनऊ के न्यूनतम तापमान में भी इजाफा हुआ है. वहीं, नोएडा, गाजियाबाद से लेकर पश्चिमी यूपी के अधिकांश इलाकों में कोहरे का असर दिख रहा है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

यूपी के बरेली में विजिबिलिटी का स्तर 25 मीटर जबकि बहराइच में 50 मीटर और लखनऊ में 200 मीटर रहा. सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना है.

स्कूलों का संचालन प्रभावित
ठंड और कोहरे के कारण कुछ हिस्सों में स्कूलों का संचालन प्रभावित हुआ. गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कहा कि ठंड की स्थिति के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 18 जनवरी से सुबह 10 बजे शुरू होंगी. नोएडा के सरकारी स्कूल आमतौर पर सर्दियों में सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक चलते हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper