Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

उन्नाव: ट्रक का टायर बदल रहे चालक और क्लीनर को डंपर ने रौंदा, दोनों की मौत; हाईवे पर लगा जाम

उन्नाव, कानपुर-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार सुबह टायर बदल रहे ट्रक चालक और क्लीनर को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। हादसे में क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चालक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस और एनएचएआई की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद खुलवाया।

कैसे हुआ हादसा?

सोहरामऊ थानाक्षेत्र के भल्ला फार्म तिराहे के पास एक मौरंग से लदा ट्रक पंचर हो गया था। ट्रक चालक लवकुश (25) निवासी हमीरपुर और क्लीनर रामकुमार (39) निवासी गंगवा का डेरा, हमीरपुर हाईवे किनारे टायर बदल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया और ट्रक से टकरा गया।

हादसे में दो की मौत, हाईवे पर लगा जाम

– हादसे में रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
– गंभीर रूप से घायल लवकुश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
– डंपर चालक हरिश्चंद्र (30) और क्लीनर अवनीश (19) भी घायल हुए, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
– हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस और एनएचएआई टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु किया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सोहरामऊ थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हाईवे पर यातायात सामान्य है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------