सोनभद्र में आपरेशन क्लीन के अन्तर्गत थाना म्योरपुर पर 04 वाहनों की नीलामी की गयी एवं कच्ची शराब का कराया गया विनिष्टीकरण

सोनभद्र,पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे अभियान आपरेशन क्लीन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन मे एवं अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) व उप जिलाधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 22.03.2024 को आपरेशन क्लीन अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री प्रदीप सिंह चन्देल एवं नायब तहसीलदार श्री ज्ञानेन्द्र कुमार तहसील दुद्धी जनपद सोनभद्र की अध्यक्षता में थाना म्योरपुर पर विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित कुल 10 वाहनों की निलामी हेतु कुल 07 फर्मो द्वारा प्रतिभाग कर बोली लगायी गयी जिसमें से कुल 04 वाहन मोटर साइकिल वाहन संख्या –1. वाहन मो0सा0 संख्या – UP42AS8972 2.वाहन मो0सा0 संख्या UP64Z1256 3.वाहन मो0सा0 संख्या – UP64Y0780 4.वाहन मो0सा0 संख्या – UP64Z7693 की निलामी की गयी । जिससे वाहन निलामी से कुल 41,700 रुपये की आय प्राप्त हुई ।

इसी क्रम में आपरेशन क्लीन के तहत क्षेत्राधिकारी दुद्धी एवं नायब तहसीलदार, तहसील दुद्धी जनपद सोनभद्र की अध्यक्षता में थाना म्योरपुर के आबकारी अधिनियम के कुल 103 मुकदमा से सम्बन्धित कुल 1161 लीटर देशी शराब को नष्ट कराया गया ।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper