अजब-गजबलाइफस्टाइल

DSP बेटे और ASI मां ने एक दूसरे को किया सैल्यूट, गर्व से सीना चौड़ा कर देगी ये तस्वीर

 


लखनऊ: पुलिस का नाम सुनते ही लोगों के कान खड़े हो जाते हैं, क्योंकि वर्दी पहनने वाले अफसर अपराधियों को पकड़ने का काम करते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर पुलिस ऑफिसर्स की एक बहुत ही खूबसूरत फोटो वायरल हो रही है, जिसमें मां-बेटे एक दूसरे को सैल्यूट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल यह तस्वीर गुजरात लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष दिनेश दासा ने ट्विटर पर पोस्ट की थी, जिसमें अरावली के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) विशाल रबारी अपनी मां मधुबेन राबरी को सैल्यूट कर रहे हैं। आपको बता दें कि मधुबेन राबरी गुजरात पुलिस में जूनागढ़ तालुका में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) के पद पर तैनात हैं।

मां-बेटे की इस जोड़ी ने जब ड्यूटी के दौरान एक दूसरे के साथ मंच साक्षा किया, तो दोनों एक दूसरे को सैल्यूट करते नजर आए। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए दिनेश दासा ने लिखा- एक एएसआई मां के लिए अपने बेटे को डीएसपी बनते हुए देखने से ज्यादा संतोषजनक पल क्या हो सकता है, जो उसके सालों के प्यार, मातृत्व और समर्पण को सलामी देता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि मां-बेटे की यह तस्वीर जूनागढ़ के राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान क्लिक की गई थी।

सोशल मीडिया वायरल हो रही है तस्वीर
इस समारोह के दौरान DSP विशाल राबरी और उनकी मां ASI मधुबेन एक दूसरे के पास से होकर गुजर रहे थे, ऐसे में पहले मां ने DSP पद का सम्मान करते हुए अपने बेटे विशाल को ऑन ड्यूटी सैल्यूट किया। जिसके बाद बेटे ने उस सैल्यूट का जवाब देते हुए अपनी मां को सलामी दी और यह तस्वीर सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई।

DSP विशाल राबरी
सोशल मीडिया यूजर्स को मां-बेटे की सलामी भरी तस्वीर इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने जमकर उसे लाइक और शेयर किया। कई लोगों ने इस तस्वीर को रेयर बताया, तो किसी ने मां-बेटे के सैल्यूट को एक दूसरे का सम्मान करने वाली बात बताया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------