सोनी सब के शो ‘इत्ती सी खुशी’ की शूटिंग के दौरान सुम्बुल तौकीर खान को अपनी बहन सानिया की माँ जैसी भूमिका निभाने की यादें ताज़ा हुईं
मुंबई, अगस्त 2025: 18 अगस्त को रात 9 बजे लॉन्च होने वाले सोनी सब के नए शो ‘इत्ती सी खुशी’ ने अपनी भावनात्मक कहानी और मजबूत लीड कैरेक्टर के दमदार चित्रण से दर्शकों में उत्सुकता जगा दी है। शो की नायिका अन्विता दिवेकर का किरदार निभा रही हैं सुम्बुल तौकीर खान, जो एक दृढ़ निश्चयी युवती की भूमिका में दिखेंगी, जो परिवार की मुश्किलों को चुपचाप सहते हुए मजबूती से आगे बढ़ती है।
शूटिंग के दौरान एक सीन फिल्माते वक्त सुम्बुल अपने निजी जीवन की यादों में खो गईं, जो उनके किरदार की भावनाओं से मेल खाती थीं। एक सिंगल पैरेंट के साथ पली-बढ़ीं सुम्बुल ने अपनी छोटी बहन सानिया के लिए हमेशा माँ जैसा स्नेह और देखभाल दिखाई, और उसके लिए हर वक्त मार्गदर्शक बनी रहीं। हाल ही में शूट किए गए एक दृश्य में, जहाँ अन्विता अपनी छोटी बहन को पढ़ाती और उसका होमवर्क करवाती नजर आती है, उस पल ने सुम्बुल को अपनी असल जिंदगी के उन पलों की याद दिला दी, जब सानिया हर छोटे-बड़े फैसले के लिए उनकी राय लेती थी, ठीक वैसे ही जैसे कोई बच्चा अपनी माँ से सहमति चाहता है।

अपनी इस खास याद को फैंस के साथ साझा करते हुए सुम्बुल ने इंस्टाग्राम पर लिखा: “कुछ दृश्य ऐसे होते हैं जो रील और रियल के बीच की सीमाएं मिटा देते हैं। 💛 ‘इत्ती सी खुशी’ में अन्विता के रूप में जब मैं अपने भाई-बहन को पढ़ाई में मदद कर रही थी, तो मुझे तुरंत अपनी असल जिंदगी की याद आई, जब मेरी छोटी बहन सानिया हर छोटे से छोटे फैसले के लिए मुझसे राय लिया करती थी – बिलकुल वैसे ही जैसे बच्चा अपनी माँ से हाँ चाहता है।”
‘इत्ती सी खुशी’ देखना न भूलें – 18 अगस्त से, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर
