Top Newsदेशराज्य

महाराष्ट्र में EVM में गड़बड़ी के आरोपों को चुनाव आयोग ने किया खारिज, कहा- वोट और वीवीपैट के मिलान में कोई गड़बड़ी नहीं मिली

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। विपक्ष ने महायुति की प्रचंड जीत पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की थी। इस बीच निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को इन आरोपों खारिज कर दिया है। निवार्चन आयोग ने मंगलवार को कहा कि पिछले माह महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में डाले गए वोट और ‘वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल’ (वीपीपैट) पर्चियों के मिलान में कोई भी गड़बड़ी नहीं पाई गई। निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में औचक तरीके से चुने गए मतदान केंद्रों से वीवीपीएटी पर्चियों की गिनती सफलतापूर्वक पूरी हुई।

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन महायुति की प्रचंड जीत के बाद विपक्षी दलों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे।

1 हजार 440 वीवीपैट मशीनों का सत्यापन किया
निर्वाचन आयोग ने कहा कि वीवीपैट पर्चियों की गिनती का उद्देश्य ईवीएम में दर्ज वोटों का मिलान वीवीपैट पर्चियों से करना है। आयोग ने कहा कि पूरी प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मौजूद रहे थे। अधिकारियों ने महाराष्ट्र के 288 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1 हजार 440 वीवीपैट मशीनों का सत्यापन किया। आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों और निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षकों ने औचक तरीके से मतदान केंद्रों का चयन किया।

वीवीपैट पर्चियों से संबंधित गिनती में कोई भी विसंगति नहीं पाई गई
निर्वाचन आयोग ने कहा कि “ईवीएम में दर्ज उम्मीदवार-वार वोट की गिनती और वीवीपैट पर्चियों से संबंधित गिनती में कोई भी विसंगति नहीं पाई गई। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर विशेष घेरे बनाए गए थे और पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी पर रिकॉर्ड की गई, जिनकी फुटेज सुरक्षित रखी गई हैं।”

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में पांच मतदान केंद्रों से वीवीपैट पर्चियों की गिनती अनिवार्य है। आयोग ने कहा कि सत्यापन होने तक मतगणना प्रक्रिया अधूरी मानी जाती है और किसी भी उम्मीदवार को विजेता घोषित नहीं किया जा सकता।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------