निर्वाचन आयोग की स्थापना भारत में आज ही के दिन 1950 में हुई थी : नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा,एडवोकेट
लखनऊ : निर्वाचन आयोग की स्थापना भारत में आज ही के दिन 1950 में हुई थी । सल्तनत मंज़िल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की इसे चुनाव आयोग के नाम से जाना जाता है ।चुनाव आयोग भारत में निष्पक्ष चुनाव कराने और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने मैं अहम योगदान देता है ।