Elon Musk का बड़ा फैसला, फेवरेट सेलिब्रिटी के Tweet नहीं देख पाएंगे ये यूजर्स
Twitter के बॉस Elon Musk ने नया ऐलान किया है. इसके बाद अगर आप अपने फेवरेट सेलिब्रिटी और धर्म गुरु के ट्वीट देखते हैं, तो शायद अब आप ऐसा न कर पाएं. दरअसल, एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है, जिसमें से एक फैसले के चलते बिना अकाउंट वाले यूजर्स अब ट्विटर का एक्सेस नहीं कर पाएंगे.
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट करने वाले यूजर्स को कुछ लिमिटेशन का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, अब ट्वीट पढ़ने की लिमिट सेट कर दी है. एलोन मस्क ने ट्वीट कर बताया है कि नॉन वेरिफाइड यूजर्स एक दिन में सिर्फ 1000 ट्वीट ही व्यूज कर पाएंगे. वहीं वेरिफाइड यूजर्स एक दिन में 10 हजार ट्वीट पढ़ सकेंगे.
दरअसल Elon Musk ने ट्वीट कर बताया है कि लोग ट्वीट पढ़ने के आदि हो गए हैं. उन्हें अब बाहर आने की जरूरत है. साथ ही मस्क ने कहा कि वे दुनिया के लिए अच्छा काम कर रहे हैं.
एलन मस्क ने ट्वीट करके जानकारी दी और फिर अन्य ट्वीट करके अपने फैसले को रिवाइज किया. दरअसल, मस्क ने शनिवार रात ट्वीट करके बताया कि वेरिफाइड यूजर्स 6000 ट्वीट पढ़ सकेंगे. अनवेरिफाइड यूजर्स 600 पोस्ट पढ़ सकेंगे. साथ ही नए यूजर्स जो वेरिफाई यूजर्स नहीं है, वे एक दिन में सिर्फ 300 ट्वीट पढ़ सकेंगे.
कुछ देर बाद उन्होंने अपना फैसला बदलते हुए नया ट्वीट. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि नॉन वेरिफाइड यूजर्स 800 ट्वीट पढ़ सकेंगे. वेरिफाइड यूजर्स 8000 ट्वीट पढ़ सकेंगे. अब आखिर में उन्होंने कहा कि नॉन वेरिफाइड यूजर्स 1000 ट्वीट और वेरिफाइड यूजर्स 10,000 ट्वीट पढ़ पाएंगे.
बताते चलें कि शनिवार को कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि वे ट्वीटर नहीं चला पा रहे हैं. यूजर्स ने कहा था ट्विटर की सर्विस में शायद कोई प्रोब्लम थी. हालांकि अब यह साफ हो गया है.