उत्तर प्रदेशराज्य

लंदन से दिल्ली जा रहे विमान में ईंधन हुआ कम, लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

लंदन से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली वर्जिन अटलांटिक एयरलाइंस की एक फ्लाइट को ईंधन की कमी के चलते लखनऊ एयरपोर्ट पर आपात रूप से उतारना पड़ा। यह घटना बीते गुरुवार रात की है। VS-302 नंबर वाली यह उड़ान सुबह करीब साढ़े दस बजे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और इसे दिल्ली रात में पहुंचना था।

हालांकि, दिल्ली पहुंचने से पहले पायलट को विमान में ईंधन की कमी महसूस हुई। इसके बाद उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को स्थिति की जानकारी दी और लखनऊ में आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी। एटीसी से अनुमति मिलते ही विमान को रात करीब एक बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। विमान में 300 से अधिक यात्री सवार थे।

लैंडिंग से पहले सुरक्षा एजेंसियों, एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं को सतर्क कर दिया गया था। विमान की सुरक्षित लैंडिंग के साथ ही यात्रियों और चालक दल ने राहत की सांस ली।

ईंधन भरने के बाद फिर उड़ान

आपात लैंडिंग के बाद विमान को टैक्सीवे पर ले जाकर उसमें आवश्यक मात्रा में ईंधन भरा गया। इस दौरान यात्री विमान के भीतर ही मौजूद रहे। ईंधन भरते ही फ्लाइट को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

यात्रियों में दिखी घबराहट, बाद में मिली राहत

जब यात्रियों को बताया गया कि फ्लाइट को दिल्ली की बजाय लखनऊ डायवर्ट किया जा रहा है, तो उनमें घबराहट फैल गई। कुछ यात्रियों ने हाल ही में हुए अहमदाबाद हादसे का हवाला देते हुए चिंता जताई। हालांकि, विमान के सुरक्षित उतरने के बाद सभी यात्री पूरी तरह आश्वस्त नजर आए।

---------------------------------------------------------------------------------------------------