बिजनेस

EPFO ने फाइनल की ब्याज दर, 2023-24 के लिए पीएफ खाताधारकों को मिलेगा इतना रिटर्न

नई दिल्ली: ईपीएफओ निवेशकों के लिए खुशखबरी है। सूत्रों के अनुसार पीएफ पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाने का फैसला हुआ है। जानकारी के अनुसार 2023-24 के ब्याज दर 8.25 प्रतिशत होगी। इससे पहले के साल में यह 8.15 प्रतिशत थी। बता दें, पिछले 3 साल में यह सबसे अधिक ब्याज दर होगी। मार्च 2023 में ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ ब्याज दर 8.15 प्रतिशत कर दिया था। वहीं, मार्च 2022 में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए यह 8.10 प्रतिशत हो गया था।

EPFO finalizes interest rate : हालांकि, यह दर 1977-78 के बाद सबसे कम थी। लेकिन अब एक बार फिर ब्याज दरों में होने जा रहे इजाफे का फायदा 6 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को होगा। शनिवार को श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में ईपीएफओ की 235वीं बोर्ड मीटिंग हुई। जिसमें ब्याज दरों को बढ़ाने पर मंजूरी दे दी गई। बता दें, बढ़ें ब्याज दरों की आधिकारिक जानकारी वित्त मंत्रालय की तरफ से अप्रवूल मिलने के बाद सार्वजनिक की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------