आईवीआरआई में विश्व पृथ्वी दिवस पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
बरेली, 23 अप्रैल।भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर के भैषज्य एवं विष विज्ञानं विभाग में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा पृथ्वी को पुनर्स्थापित करने के लिए व्यक्तिगत व सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना था।
निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय — “पृथ्वी को पुनर्स्थापित करें: संरक्षण और स्थिरता की भूमिका”। इस प्रतियोगिता में कुल 21 छात्रों ने भाग लिया और अपनी रचनात्मकता तथा विचारों के माध्यम से पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को अभिव्यक्त किया।
पोस्टर प्रतियोगिता का विषय “पृथ्वी को ठीक करें, भविष्य को सुरक्षित करें”। इस प्रतियोगिता में कुल 7 छात्रों ने भाग लिया और अपने रचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से पर्यावरणीय मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम की सुचारू और सफल संचालन हेतु निम्नलिखित समिति का गठन किया गया:
डॉ. मीमांशा शर्मा, वैज्ञानिक, डॉ. यासोथा तिरुपति, वैज्ञानिक, मो. नदीम, डॉ. आनंद मोहन मिश्रा, डॉ. इलावरासन एस आदि।
छात्रों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को सफल और प्रेरणादायक बनाया। समिति ने सभी प्रतिभागियों को उनकी भागीदारी के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दीं। बरेली से अखिलेश चन्द्र सकसेना की रिपोर्ट