यूनाइटेड ग्लोबल वाइस चांसलर पीस फाउंडेशन की स्थापना शीघ्र
लखनऊ। देश और विदेश के शिक्षा जगत को एक साझा मंच पर जोड़ने के उद्देश्य से “यूनाइटेड ग्लोबल वाइस चांसलर पीस फाउंडेशन” की स्थापना की तैयारी अंतिम चरण में है। इस फाउंडेशन का मुख्यालय लखनऊ में होगा, जबकि इसके रीजनल कार्यालय जयपुर, दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, हैदराबाद, चंडीगढ़, मुंबई और चेन्नई सहित लगभग 10 प्रमुख शहरों में स्थापित किए जाएंगे।
इस फाउंडेशन का प्रमुख उद्देश्य भारत की शिक्षा प्रणाली तथा अंतरराष्ट्रीय शिक्षा व्यवस्था के बीच सामंजस्य स्थापित करना है। इसके अंतर्गत स्कूली शिक्षा, विश्वविद्यालय शिक्षा, स्किल्ड एजुकेशन, भारतीय ज्ञान परंपरा का प्रसार, स्थानीय पर्यटन का प्रोत्साहन और “विकसित भारत 2047” के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी। साथ ही शोध कार्यों को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से सहयोग स्थापित करने पर भी जोर दिया जाएगा।
हाल ही में जयपुर के संविधान क्लब में शिक्षाविदों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें फाउंडेशन की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। इस कार्य को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए भूतपूर्व एवं वर्तमान कुलपतियों का एक पैनल भी बनाया गया है। संसाधनों की व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रो. अमेरिका सिंह को सौंपी गई है। बताया गया है कि अगले तीन महीनों में फाउंडेशन पूर्ण रूप से सक्रिय हो जाएगा।

फाउंडेशन के लिए लखनऊ एवं जयपुर में भवन निर्माण हेतु भूमि की व्यवस्था की जा रही है। यह संस्था गैर-सरकारी स्वरूप में कार्य करेगी तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुलपतियों और वरिष्ठ प्रोफेसरों से व्यापक संवाद स्थापित करेगी।
इस पहल से जुड़े प्रमुख शिक्षाविदों में पूर्व कुलपति प्रो. रतनलाल गोदारा, कुलपति प्रो. डी.पी. तिवारी, पूर्व कुलपति प्रो. गुलाब जायसवाल और प्रो. शैलेंद्र चतुर्वेदी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त देशभर के लगभग 25 कुलपति इस अभियान से जुड़े हैं, जो विभिन्न विश्वविद्यालयों से संपर्क कर उन्हें सदस्य बनाएंगे।
महत्वपूर्ण बात यह है कि इस फेडरेशन की सदस्यता निशुल्क होगी। शिक्षा जगत में इस फाउंडेशन को लेकर उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिल रही है।
